9415353579 0542-2372382

time

काशी शिक्षा,धर्म एवं संस्कृति की स्थली है|शिक्षा राष्ट्र के ज्योतिपुंज से प्रकाशित विद्यार्थी रूपी चमक से राष्ट्र का आंगन ज्योतिर्मान होता है| नारीशिक्षा,सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज तथा राष्ट्र की आधारशिला है| शुशिक्षित नारी ही भारत के भाग्य निर्माण की संवाहिका है |उतम शिक्षा के माध्यम राष्ट्र रूपी उपवन का सिंचन करने के उद्देश्य से वाराणसी कैंट से पश्चिम तरफ जीo टीo रोड परस्थित माँ सरस्वती महिला पीo जीo कॉलेज चांदपुर, नारीशिक्षा की धारा को प्रवाहित करने की कड़ी के रूप में स्थापित है| ग्रामीण अंचल का क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में छात्र/छात्राओं की शिक्षा हेतु विद्यालय का अभाव होने की वजह से 28 जून 1985 को प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर शिक्षा की नीवं रखी गयी| अगणित विषम परिस्थतियों का सामना करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए वर्ष 2000 में माँ सरस्वती बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्ष 2001 में माँ सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, वर्ष 2003 में माँ सरस्वती महिला महाविद्यालय तक संस्था का विस्तार किया गयावर्ष 2008 में छात्राओं को स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा सुलभ कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हिंदी एवं गृहविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर स्तर तक की मान्यता संस्थाकोप्राप्त हुई| वर्ष 2017 से संस्था को स्नातक स्तर पर B.Sc (P.M.C & B.Z.C) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर शिक्षा शात्र एवं समाज शास्त्र विषय में मान्यता प्राप्त हो चुकी है | इस संस्था का वास्तविक उद्देश्य नारी जागरण,आदर्श समाज की रचना एवं अनुशासित नागरिकों का निर्माण करना है|
-Toward College

important links

other links

Notice Board

hello

Student Zone

Academic calander
seminar confrence
Research
syllebus